अपराध: अमृतसर मजीठा में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, दो लोग घायल, वारदात सीसीटीवी में कैद

अमृतसर मजीठा में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, दो लोग घायल, वारदात सीसीटीवी में कैद
पंजाब के अमृतसर के मजीठा में पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

अमृतसर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर के मजीठा में पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पेट्रोल पंप के कर्मचारी आरोपियों से अपना बचाव कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। सामने आए सीसीटीवी वीडियो में कर्मचारी आरोपियों से बचाव करते दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीती देर रात नकाबपोश व्यक्ति पेट्रोल पंप पर फ्यूल (तेल) डलवाने के लिए आए थे। पंप बंद होने की वजह से कर्मचारियों ने फ्यूल डालने से मना कर दिया, इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। यह पेट्रोल पंप बिक्रम मजीठिया के खास व अकाली नेता योद्ध सिंह समरा का बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब के पटियाला जिले में हुए एक सनसनीखेज कत्ल की गुत्थी पुलिस ने घटना के महज छह घंटे में सुलझा ली थी। गुरुवार (10 अप्रैल की) रात पुराने बस स्टैंड के पास महेंद्र सिंह (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

पटियाला के एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्हें हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सतनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने ह्यूमन और डिजिटल फुटप्रिंट्स के माध्यम से जांच शुरू की और महज छह घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी के अनुसार, मृतक महेंद्र सिंह और आरोपी कुणाल वधवा एक साथ ऑफिस में बैठे थे। कुछ समय बाद दोनों के बीच कोई बात बिगड़ी, जिसके बाद कुणाल ने महेंद्र को पांच गोलियां मार दी थीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2025 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story