राजनीति: पीएम मोदी ने भगवान महावीर के आदर्शों के प्रभाव को किया याद, पुराना वीडियो वायरल

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर की शाश्वत शिक्षाओं और अपने जीवन पर उनकी शिक्षाओं के गहरे प्रभाव को स्मरण किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'मोदी आर्काइव' नाम के अकाउंट से एक पोस्ट में भगवान महावीर की शिक्षाओं और जैन समुदाय के साथ प्रधानमंत्री के दीर्घकालिक आध्यात्मिक संबंध के बारे में बताया गया।
प्रधानमंत्री ने 'मोदी आर्काइव' की एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "भगवान महावीर के आदर्शों ने अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरित किया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं। उनके विचार हमें एक शांतिपूर्ण और दया से परिपूर्ण विश्व बनाने का रास्ता दिखाते हैं।"
दरअसल, मोदी आर्काइव हैंडल से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और जैन समुदाय के बीच आध्यात्मिक संबंध है और किस प्रकार भगवान महावीर की शिक्षाओं ने उन्हें वर्षों तक प्रेरित किया। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
3 मिनट 52 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहते हैं, ''एक छोटी सी बात करते हैं, हमारे यहां जिसके पास शस्त्र है, उसे वीर कहा जाता है और जो निशस्त्र है, उसे महावीर कहा जाता है। विचार तो कीजिए, जिसके पास शस्त्र है, वह वीर और जो निशस्त्र है, वह महावीर। सोचिए कि हमारे पूर्वजों का कितना गहन चिंतन होगा? कितना ऊंचा जीवन होगा?''
उल्लेखनीय है कि जैन धर्म के साथ प्रधानमंत्री मोदी का आध्यात्मिक जुड़ाव कई वर्षों पुराना है और इस वीडियो में भी इसे दर्शाया गया है। वीडियो में 2002 से शुरू होकर जैन समुदाय के साथ प्रधानमंत्री मोदी की करीबी बातचीत की कई घटनाओं को शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने जैन समुदाय के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जैन मुनियों को श्रद्धांजलि दी।
मोदी आर्काइव में आगे बताया गया है कि पीएम मोदी ने 20 जनवरी 2002 में उधान तप जैन शोभा यात्रा में भाग लिया, अक्टूबर 2003 में श्री जैन व्यापार उद्योग सेवा संस्थान का उद्घाटन किया, 2005 में बोरू में शोभा यात्रा और श्री विश्व मैत्री धाम जैन तीर्थ के उद्घाटन में भाग लिया, 2007 में पूज्य आगम दिवाकर मुनि की जयंती मनाई और कई अन्य कार्यक्रमों से भी जुड़े।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 8:46 PM IST