राष्ट्रीय: अंबेडकर जयंती के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन

अंबेडकर जयंती के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन
आगामी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को 10 अप्रैल को डीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सुधीर कुमार, एसीपी द्वितीय सौम्या सिंह एवं आईपीएस अधिकारी कृतिका शुक्ला द्वारा थाना दादरी एवं थाना जारचा क्षेत्र में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।

गौतमबुद्धनगर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। आगामी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को 10 अप्रैल को डीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सुधीर कुमार, एसीपी द्वितीय सौम्या सिंह एवं आईपीएस अधिकारी कृतिका शुक्ला द्वारा थाना दादरी एवं थाना जारचा क्षेत्र में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए अपील की कि अंबेडकर जयंती को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह, आपत्तिजनक बयानबाजी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कृत्यों से बचा जाए।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में तनाव फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने या किसी प्रकार का दुष्प्रचार करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों को यह भी सलाह दी गई कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें, और यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी नागरिक आपसी भाईचारे एवं समझदारी के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाएं। इस तरह की पहल से न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और विश्वास की भावना भी विकसित होगी। गौतमबुद्धनगर पुलिस इस मीटिंग के जरिए एक सकारात्मक संदेश देना चाहती है। इसके साथ ही लोगों को यह संदेश देने की कोशिश है कि प्रशासन सजग है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story