राजनीति: हमारा लक्ष्य है दिल्ली की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें पंकज कुमार सिंह

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कस्तूरबा अस्पताल में एमसीडी डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा, "मैं खुद इस पेशे से जुड़ा था और मैंने पहले भी इस अस्पताल में दंत चिकित्सक के तौर पर काम किया है। हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।"
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन की सटीक संख्या के बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है।
मोहल्ला क्लीनिक के सुधार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं मोहल्ला क्लीनिक के सुधार के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, यहां आरोग्य आयुष्मान मंदिर को पूरी दिल्ली की जनता भी देखेगी कि आरोग्य आयुष्मान मंदिर, मोहल्ला क्लीनिक बेहतर कार्य कर रहे हैं।
ऑड-ईवन लागू करने से प्रदूषण को कम करने के सवाल पर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ये वैज्ञानिक सवाल है। प्रदूषण को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की जनता को स्वच्छ और शुद्ध हवा मिले।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की ऑडिट रिपोर्ट जल्द आएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन गुरुवार (10 अप्रैल) से शुरू हो चुका है। लाभार्थियों को इस दिन आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए थे। दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के बाद गुरुवार को ही पीएम-एबीएचआईएम योजना भी लागू कर दी गई थी।
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए थे। इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली के लिए आज ऐतिहासिक पल है। मात्र 50 दिनों के कार्यकाल में आयुष्मान कार्ड वितरित कर दिया गया, इसलिए यह ऐतिहासिक दिन है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 4:08 PM IST