शिक्षा: दिल्ली शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने किया सर्वोदय कन्या विद्यालय का दौरा, कहा- बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद और पटपड़गंज से भाजपा विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने मंगलवार को मयूर विहार फेज-2 में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से बात की और मिड-डे-मील के तहत मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को भी जांचा।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमारे विधायक रवि नेगी ने बार-बार कहा था कि स्कूल भवन के कुछ कमरों को असुरक्षित घोषित किया गया है। इसलिए हम यहां आए हैं और साइट का निरीक्षण भी किया गया है। हमने यह सुनिश्चित किया कि काम जल्द शुरू हो और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए।"
आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने बेरोजगार चैनल बनाए हैं, इसलिए बेरोजगार नेता चैनल पर वह कुछ तो दिखाएंगे ही।"
वहीं, भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी से सवाल किया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "पिछली सरकार के शिक्षा मंत्री ने पटपड़गंज विधानसभा में स्कूलों के नाम पर भ्रष्टाचार किया। मैं आतिशी से पूछना चाहता हूं कि इन्होंने जो भ्रष्टाचार स्कूल में किया और जिन स्कूलों से उनको करोड़ों रुपए मिले। उन्होंने उन स्कूलों की फीस बढ़ने नहीं दी और जिन्होंने पैसा नहीं दिया, उनके लिए फीस बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। उनके इस फैसले को अब हमें भोगना पड़ रहा है। मैं इतना ही कहूंगा कि फीस बढ़ोतरी के मामलों को रोका जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली के स्कूलों की हालत काफी खराब है और एक शिक्षक करीब छह स्कूलों में पढ़ाने के लिए जा रहा है, जबकि कई शिक्षक तो पानी पिलाने का काम कर रहे हैं। ये बहुत गंभीर स्थिति है, क्योंकि पिछली सरकार ने शिक्षा के नाम पर सिर्फ एक मॉडल दिखाया। मगर, घोटाला बहुत बड़ा किया है। हमारा वादा है कि दिल्ली के स्कूलों को अच्छा बनाएंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 3:21 PM IST