राजनीति: उदयपुर डोटासरा और जूली सीआईडी सीबी ऑफिस पहुंचे, दर्ज कराया बयान, कहा- 'हम डरने वाले नहीं'

उदयपुर डोटासरा और जूली सीआईडी सीबी ऑफिस पहुंचे, दर्ज कराया बयान, कहा- हम डरने वाले नहीं
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को उदयपुर पहुंचे। दोनों नेता यहां सीआईडी (सीबी) ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कोटा में दर्ज मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराया।

उदयपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को उदयपुर पहुंचे। दोनों नेता यहां सीआईडी (सीबी) ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कोटा में दर्ज मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराया।

कोटा में कांग्रेस ने विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में डोटासरा भी शामिल हुए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि कुछ महीने पहले कोटा के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी देहात ने सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इसमें मैं और टीकाराम जूली भी शामिल हुए थे। पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया था। शांतिपूर्ण ढंग से मीटिंग की गई थी और संबोधन के दौरान जनता के मुद्दों की आवाज उठाई गई थी। लेकिन वहां के नेताओं और सरकार के दबाव में हमारे खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज की गई। दोपहर लगभग एक बजे मीटिंग खत्म हो गई थी और रात में करीब 10 से 11 बजे के बीच एफआईआर दर्ज की गई थी।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार के मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन वे न डरेंगे और न झुकेंगे। इसी मामले में सफाई और कानूनी प्रक्रिया के तहत बयान देने के लिए वे उदयपुर आए हैं। अधिकारी ने हमसे पूछताछ की। मैंने और टीकाराम जूली ने बयान दर्ज कराया है। हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इसी मामले में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बात रखने पर मुकदमा दर्ज करना तानाशाही है। झूठे मुकदमे दर्ज कराके हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। आज तो बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया, लेकिन कल जेल जाने की जरूरत पड़ी तो हम वहां भी जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार नहीं सर्कस है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर अपराधी खुले में घूम रहे हैं। रोजाना अवैध खनन हो रहा है। प्रतिदिन हत्या, चोरी, डकैती, बलात्कार हो रहे हैं। उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही, लेकिन आम आदमी जो स्कूटर या बाइक लेकर निकलता है उसका चालान काटा जा रहा है। राजस्थान के अंदर बड़े-बड़े आरोपी घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा गया है कि गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, उन्होंने कहा कि कोई एक वीडियो तो दिखा दो। झूठी कार्रवाई करना गलत है। देश की जनता सब देख रही है। समय आने पर राजस्थान की जनता इनसे पूरा हिसाब लेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story