राजनीति: हेमंत सरकार तुष्टिकरण की आड़ में आदिवासी समाज की आवाज दबाने की कोशिश कर रही बाबूलाल मरांडी

हेमंत सरकार तुष्टिकरण की आड़ में आदिवासी समाज की आवाज दबाने की कोशिश कर रही  बाबूलाल मरांडी
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव में सरहुल पर्व के दौरान हिंसक टकराव की घटना को लेकर राज्य की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।

रांची, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव में सरहुल पर्व के दौरान हिंसक टकराव की घटना को लेकर राज्य की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि प्रशासन इस मामले की लीपापोती कर सच्चाई दबाने का प्रयास कर रहा है।

मरांडी ने सोमवार को प्रभावित गांव का दौरा किया और एक अप्रैल को सरहुल जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जुलूस के दौरान उन पर अचानक लाठी-डंडों से हमला हुआ और महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया गया।

गांव के दौरे के बाद मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मुख्यमंत्री जी, कान खोलकर सुन लें कि तुष्टिकरण की आड़ में आदिवासी समाज की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। प्रशासन तत्काल आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, जिससे भविष्य में इस तरह का दुस्साहस करने की कोई हिम्मत न कर सके।”

पिठौरिया के बालू गांव में आदिवासियों के त्योहार सरहुल पर जुलूस निकला था तो उसके झंडों से सड़क किनारे लगी बिजली की कई लड़ियां टूट गई थीं। इसी बात पर दो पक्षों में विवाद इस तरह बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।

इस घटना में रवि पाहन, नगदेव पाहन, पईनभोरा मुंडा और संदीप मुंडा घायल हो गए थे। इस घटना के विरोध में 3 अप्रैल को आदिवासियों के संगठन केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए थे। उन्होंने रांची-पतरातू रोड को करीब छह घंटे तक जाम रखा था।

घटना के विरोध में पिठौरिया बाजार की दुकानें भी बंद कराई गई थीं। पथराव और मारपीट की घटना को लेकर आदम अंसारी, आरिफ अंसारी, मिंटु अंसारी और जुएफा अंसारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बाद में पिठौरिया थाने की पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story