अपराध: झारखंड के सरायकेला में शख्स ने पत्नी और बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे को लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला। सोमवार सुबह हुई इस वारदात की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सरायकेला, 31 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे को लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला। सोमवार सुबह हुई इस वारदात की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुकराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया।

सुकराम मुंडा इसी जिले के रड़गांव का निवासी है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह अपने परिवार के साथ तमोलिया गांव में रहता था। शराब पीने की बात पर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था।

सोमवार सुबह पड़ोस के लोगों ने दोनों के झगड़े की आवाज सुनी। सुकराम मुंडा की पत्नी पार्वती देवी और उसके बच्चे गणेश मुंडा की चीख सुनकर जब लोग पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ पाया। दोनों की मौत हो चुकी थी।

इस बीच सुकराम मुंडा मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गांव के पास ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक तवा और ब्लेड मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तवे से पिटाई करने के बाद उसने ब्लेड से दोनों की गर्दन रेत दी।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया है कि पति-पत्नी दोनों शराब के आदी थे और उनके बीच आए दिन झगड़ा होता था।

घटना की सूचना पाकर मृत महिला के परिवार के लोग भी पहुंचे। कपाली ओपी के प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story