राजनीति: हिमाचल प्रदेश बिहार दिवस कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने की शिरकत, बोले- 'प्रवासी बिहारी समझें वोट की ताकत'

सोलन, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने इस बार बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी मतदाताओं को रिझाने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के परवाणू में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
मनोज तिवारी के कार्यक्रम के दौरान सोलन जिले के परवाणू बाजार में बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी ने बिहार और यूपी के प्रवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट का महत्व है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे मतदान में लापरवाही न बरतें, क्योंकि एक वोट बड़ा बदलाव ला सकता है। मनोज तिवारी ने प्रवासी बिहारियों से यह भी कहा कि वे चुनाव के दिन अपने राज्य लौटकर मतदान करें, ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिल सके।
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, और भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी ने भोजपुरी गीत भी गाया, जिससे बिहार के प्रवासी मतदाताओं के बीच एक आत्मीयता का अहसास हुआ। उनका यह कदम वहां उपस्थित लोगों के चेहरों पर खुशी ले आया।
यह पहली बार था जब कोई बिहारी नेता सोलन में प्रवासी मतदाताओं को रिझाने के लिए आया था। अपने संबोधन में तिवारी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और तब बिहार के लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मनोज तिवारी की अपील को गंभीरता से लिया और मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रवासी बिहारियों में चुनाव जागरूकता की लहर दिखी, और सभी ने आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2025 7:48 PM IST