राजनीति: बिहार में इफ्तार पर सियासत जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बोले- मुसलमान जानते हैं उनका नीतीश कुमार से बड़ा हितैषी कोई नहीं

पूर्णिया, 23 मार्च (आईएएनएस)। जेडीयू के वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के कारण मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया है। मुस्लिम संगठनों के फैसले पर अब बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार से बड़ा उनका हितैषी कोई नहीं है।
जनता दल यूनाइटेड की बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मुस्लिम समाज के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता मानते हैं और बिहार की जनता तथा मुस्लिम समाज को लोग भी जानते हैं कि उनका हितैषी कौन है। आज इफ्तार पार्टी रखी गई है, जिसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। मैं बता देता हूं कि हमारे नेता बिहार की तरक्की और यहां की 14 करोड़ जनता के लिए दिन-रात काम करते रहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी पार्टी को सभी समाज और सभी वर्गों के लोगों का वोट मिलता है। हमारी पार्टी कभी वोट की राजनीति नहीं करती है, बल्कि हम बिहार को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। साथ ही बिहार की गरीब जनता को मुख्य धारा से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया जाता है।"
मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद और इमारत ए शरिया ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों की इफ्तार पार्टी में नहीं जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि वह एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार, एन चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान के वक्फ (संशोधन) विधेयक पर रुख को देखते हुए इफ्तार, ईद मिलन और दूसरे कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बिहार में इफ्तार पार्टी का सिलसिला जारी है। हालांकि, मुस्लिम संगठन के फैसले से नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को संसद के आगामी सत्र में पारित कराने की तैयारी में है। इसे लेकर मुस्लिम समाज में गहरी चिंता व्याप्त है। बोर्ड का मानना है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय की वक्फ संपत्तियों, मस्जिदों, कब्रिस्तानों, दरगाहों, मठों और मदरसों पर कब्जा करने और उन्हें नष्ट करने के इरादे से लाया गया है। इसलिए इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2025 12:47 PM IST