राजनीति: बिहार पांच सालों में आर्थिक रूप से संपन्न प्रदेश बनेगा मंत्री अशोक चौधरी

पटना, 22 मार्च (आईएएनएस)। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को 'बिहार दिवस' की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार आर्थिक रूप से संपन्न प्रदेश बनने वाला है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने वालों को लेकर कहा कि यह सवाल जो इस्तीफा मांग रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ को लेकर बयान और अब इफ्तार में पहुंचने को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सबका अपना-अपना तरीका है। हर धर्म का सम्मान होना चाहिए, जो हमारे नेता नीतीश कुमार करते हैं। वे हर धर्म का सम्मान करते हैं। रामनवमी में भी जाते हैं, शिवरात्रि में भी जाते हैं और इफ्तार में भी जाते हैं। मस्जिद भी जाते हैं, हर जगह जाते हैं।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने को लेकर जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि उनको शुभकामना है, भगवान उनको आशीर्वाद दें।
उन्होंने तेजस्वी यादव के इफ्तार में पहुंचने पर कहा कि इफ्तार में जाना कोई खराबी नहीं है। मंदिर भी जा रहे हैं, कोई खराबी नहीं है। लेकिन, नीति और नियत पहले साफ होना चाहिए।
बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र के कर्नाटक स्थानांतरण को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर केंद्रीय मंत्री का बयान आया है, इसे लेकर तो सारी चीजें स्पष्ट हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "आखिर बिहार और बिहार के किसानों से क्या दिक्कत है प्रधानमंत्री, एनडीए और भाजपा को? भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) के बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र को सरकार ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2025 2:30 PM IST