राजनीति: नागपुर हिंसा सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं जीतू पटवारी

नई दिल्ली, 18 मार्च, (आईएएनएस)। नागपुर में सोमवार को जिस तरह दंगे हुए, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि दंगे करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं, विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बीच मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नागपुर दंगों पर बात की।
जीतू पटवारी ने कहा कि नागपुर में जो घटना हुई, वह किसी भी सभ्य देश, समाज और नागरिकों के लिए ठीक नहीं है।
दूसरी ओर तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के फैसले पर जीतू पटवारी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का एक मकसद है। जिसे तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने पूरा करने का काम किया है। बाबा साहेब अंबेडकर का सपना है सभी को समानता का अधिकार, वह दिलाना है। इसलिए, ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ऊपर करना चाहिए। इस विजन को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पूरा कर रही है। राहुल गांधी को सोच जमीन पर आ रही है।
जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "तेलंगाना ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। अब पूरे देश की बारी है। क्योंकि, पिछड़े और वंचित समुदायों को उचित अधिकार दिलाने के लिए जातिगत जनगणना अब जरूरी है। इस निर्णायक व ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मैं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी बधाई देता हूं।"
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ओबीसी समुदाय के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। सीएम रेड्डी ने शिक्षा, नौकरी और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी आबादी के लिए 42 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने की घोषणा की। सीएम रेड्डी ने इस ऐतिहासिक कदम को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने इसे भारतीय स्वतंत्रता के बाद से पिछड़े वर्गों की सबसे लंबी बहुप्रतीक्षित मांग बताया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 9:23 PM IST