सुरक्षा: अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं, इसके खिलाफ सभी को आना होगा आगे डीजीपी विनय कुमार

पटना, 18 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सबको मिलकर आगे आना होगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार मंगलवार को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में संवादात्मक सत्र 'उड़ान' में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की भावना के आते ही ग्रामीण परिवेश का पूरा माहौल बदल गया था। उसके बाद हर साल महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के हर जिले में एक महिला थाना कार्यरत है, ऐसा देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है। हमारे यहां महिला पुलिस स्टेशन को महिला अधिकारी लीड कर रही हैं। पहले जहां महिलाएं थाने जाने से डरती थीं, अब महिला थाने खुलने से या महिला पुलिसकर्मी की भागीदारी से वे बेख़ौफ़ वहां जाकर शिकायत दर्ज कराती हैं।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "समाज में फैली अश्लीलता के खिलाफ सबको मिलकर आगे आना होगा। छोटे कार्यक्रम में अश्लील गाने पर नाच हो रहा है, ऐसा इसलिए होता है कि उस क्षेत्र के लोग सुनना चाहते हैं। महिलाएं अगर घर से बाहर निकलकर ऐसे गाने बजाने पर रोक लगाने की बात करें, तो सब बंद हो जाएंगे। कहीं स्टेज पर डांस के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है, तो महिलाओं को खुद ही आवाज उठानी चाहिए।"
पुलिस महानिदेशक ने अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने की अपील की। बच्चों के हाथ में मोबाइल आ गया है, पर यह गार्जियन का काम है कि इन पर नजर रखें। सरकार की तरफ से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। 27 हजार महिला पुलिसकर्मी काम कर रही हैं और जल्द ही इसमें और जुड़ जाएंगी। आज हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अच्छी संख्या है, जो आज से कुछ साल पहले तक नहीं थी। हमारे डायल 112 व अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है।
उन्होंने कहा, "पुलिस के साथ मारपीट व हमले जैसी घटनाएं बढ़ी हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि पुलिस काम करने से डर जाए, हमें ऐसी घटनाओं को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। पॉक्सो एक्ट लागू करने के मामले में भी बिहार अव्वल है।"
इस मौके पर अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ, कमजोर वर्ग, सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक अमित जैन, गृह विभाग की एडीजी, विशेष सचिव केएस अनुपम, विशेष शाखा की डीआईजी हरप्रीत कौर तथा कमजोर वर्ग, सीआईडी के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं। 'उड़ान' कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा भी उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी ने महिला सशक्तिकरण पर बात रखी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 4:52 PM IST