सुरक्षा: बिहार में पुलिस पर हमला करने वाले किसी अपराधी या उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा अपर पुलिस महानिदेशक

बिहार में पुलिस पर हमला करने वाले किसी अपराधी या उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा  अपर पुलिस महानिदेशक
होली पर्व के मौके पर बिहार में हुई घटनाओं को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्ण ने सोमवार को कहा कि होली के दौरान राज्य में दर्जनों झड़प और हुड़दंग की वारदातों को समय पर काबू कर लिया गया है। इन घटनाओं में जो भी अपराधी या उपद्रवी शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाई जाएगी।

पटना, 17 मार्च (आईएएनएस)। होली पर्व के मौके पर बिहार में हुई घटनाओं को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्ण ने सोमवार को कहा कि होली के दौरान राज्य में दर्जनों झड़प और हुड़दंग की वारदातों को समय पर काबू कर लिया गया है। इन घटनाओं में जो भी अपराधी या उपद्रवी शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाई जाएगी।

एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्ण ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मुंगेर और अररिया में पुलिस पर जानलेवा हमला की घटना हुई थी। लेकिन, पुलिस ने संयम बरतते हुए भीड़ पर फायरिंग या अन्य बल प्रयोग नहीं किया।

एडीजी कुंदन कृष्ण ने कहा, "जो अपराधी पुलिस को चुनौती देगा, पुलिस अपने आत्मरक्षार्थ हर तरह की जवाबी कार्रवाई करेगी। अगर गोली चलाने की भी नौबत आई, तो पुलिस पीछे हटने वाली नहीं है। अपराधियों को उनकी भाषा में ही जवाब देने के लिए पुलिस हर तरह से स्वतंत्र है। इसमें सिर्फ यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। मुंगेर, अररिया समेत अन्य जहां भी होली के दौरान हुड़दंग हुए हैं, वहां वीडियो फुटेज और फोटो की मदद से सभी आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी।"

इस मौके पर मौजूद एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने बताया कि होली पर्व पर दो अलग-अलग समुदायों के बीच 11 सामान्य घटनाएं हुईं। इसके अलावा दो जातियों के बीच दो घटनाएं मारपीट की हुईं, जिसमें 26 लोग जख्मी हो गए। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 11 मामले दर्ज किए गए। इन घटनाओं में 14 लोग जख्मी हुए हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। इन मामलों में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दराद ने कहा कि इस दौरान पुलिस पर हमले की 12 घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में दो दारोगा शहीद हो गए हैं और 27 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अनुग्रह राशि जल्द ही प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि होली के दौरान पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान दो दिनों 14 एवं 15 मार्च को डायल-112 यानी ईआरएसएस (इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) पर 1 लाख 24 हजार से ज्यादा कॉल आए, जिसमें से 22 हजार 894 घटनाओं में पुलिस मौके पर पहुंची।

एडीजी (मुख्यालय) ने कहा कि आगामी रामनवमी पर भी विशेष चौकसी रहेगी। धर्म के नाम पर किसी तरह के हुड़दंग या डीजे और अश्लील गीत या डांस पर सख्त पाबंदी रहेगी। अगर इस तरह की कहीं कोई घटना सामने आती है, तो संबंधित दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 March 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story