राजनीति: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी को ठुमके लगाने के तेजप्रताप के आदेश ने दिलाई राजद शासनकाल की याद जदयू

पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। विधायक तेजप्रताप यादव के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को ठुमके लगाने के आदेश देने को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने शनिवार को राजद को कठघरे में खड़ा किया।
अरविंद निषाद ने कहा कि विधायक तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान ठुमके लगाने का आदेश दिया, वह लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल की याद दिलाता है। जिस प्रकार से तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी को निलंबित करने की धमकी दी, वह कहीं से उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में जिस प्रकार से होली होती थी, उस होली को याद कराने का काम तेज प्रताप ने किया है। उस समय भी इस प्रकार के तांडव होते थे। विधायक तेज प्रताप का यह अंदाज लालू-राबड़ी के शासन के दिनों को याद दिलाता है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि आज हम लोग जिस प्रकार के शासन में हैं, इस दौर में हम लोग इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि कोई ऐसा कर सकता है। दरअसल, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे थे।
इसी बीच, विधायक तेज प्रताप ने वहां एक पुलिसकर्मी को एक गाने पर ठुमका लगाने को कहा। इसके बाद यह भी कहा कि उनकी बात न मानने पर पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि "बुरा न मानो, होली है"।
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार के अधिकांश इलाकों में शनिवार को होली धूमधाम से मनाई जा रही है। हालांकि कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी होली मनाई गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2025 5:42 PM IST