राजनीति: अंबाला छावनी की जनता ने दिया मेहनत का इनाम, भाजपा की शानदार जीत अनिल विज

अंबाला, 12 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी नगर निगम चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया। विज ने कहा कि अंबाला छावनी के विकास के लिए उन्होंने जो भी काम किए, जनता ने आज उसका परिणाम उन्हें दे दिया। उनकी मेहनत और प्रयासों के कारण आज अंबाला छावनी की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है।
अंबाला छावनी में हुए नगर निगम चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज मे कहा कि 32 वार्डों में से 25 में भाजपा के उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है, साथ ही चेयरमैन पद पर भी भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। यह चुनावी परिणाम भाजपा की नीतियों और कार्यों की पुष्टि करता है और यह दिखाता है कि अंबाला छावनी की जनता भाजपा के विकास कार्यों से संतुष्ट है। मैं दिन-रात मेहनत करके अंबाला का विकास कर रहा हूँ, और आज अंबाला छावनी की जनता ने मुझे इसका इनाम दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचे थे, लेकिन इसके बावजूद जनता ने मुझे सातवीं बार जिताकर एक मिसाल कायम की है।
वहीं, विपक्ष पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा, "विपक्ष अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उनके पास कोई नीति, कोई दिशा और कोई नेतृत्व नहीं है। जनता ने अब तय कर लिया है कि सिर्फ विकास और सुशासन की राजनीति भाजपा ही कर सकती है। हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है। इस जीत ने सिद्ध कर दिया है कि हरियाणा से विपक्षी पार्टियों का पूरी तरह सफाया हो गया है। वह अब खत्म हो चुकी हैं। लोगों ने उनकी नकारात्मक राजनीति को समझ लिया है और उन्हें दुत्कार दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "भाजपा हर जगह विजय हो रही है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है। मोदी जी के नेतृत्व में देश और राज्य में विकास की लहर चल रही है, और यही लहर हरियाणा के हर हिस्से में दिखाई दे रही है। जैसा कि मैंने चुनाव से पहले कहा था, मैं और जीते हुए पार्षद मिलकर काम करेंगे। जो पार्षद हार गए, उनका भी सहयोग करेंगे। हम सब मिलकर अंबाला छावनी को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाएंगे।"
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद अब निगम चुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की। हरियाणा के 10 में से 9 नगर निकाय चुनावों में भाजपा की जीत मिली है। वहीं, एक सीट पर भाजपा के बागी नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी ने तौर पर जीत हासिल की। इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 5:57 PM IST