अंतरराष्ट्रीय: पाकिस्तान सुरंग में फंसी ट्रेन बीएलए के कब्जे में, चरमंथियों की धमकी - कोई भी कार्रवाई हुई तो यात्रियों को मार देंगे

पाकिस्तान  सुरंग में फंसी ट्रेन बीएलए के कब्जे में, चरमंथियों की धमकी - कोई भी कार्रवाई हुई तो यात्रियों को मार देंगे
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन पर हमला कर अलगाववादी चरमपंथी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाया है। बीएलए का कहना है कि उसके एक्शन में 6 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।

इस्लामाबाद, 11 मार्च, (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन पर हमला कर अलगाववादी चरमपंथी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाया है। बीएलए का कहना है कि उसके एक्शन में 6 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।

अलगाववादी चरमपंथी ग्रुप ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया गया तो सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।

बंधकों की सही संख्या क्या है इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि बीएलए ने एक बयान में दावा किया है उसके कब्जे में 100 से अधिक बंधक हैं। उसने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर देने का भी दावा किया है। ग्रुप का कहना है कि बंधकों में कई सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं।

बीएलए का कहना है कि उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. लड़ाकों ने तुरंत ट्रेन पर कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस में 300 से 400 यात्री सफर कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने ट्रेन को एक सुरंग के अंदर रोक दिया। बीएलए का कहना है कि ट्रेन उसके कब्जे में है।

सरकार ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। हालांकि इस इलाके में नेट की समस्या है जिसकी वजह से इलाके में संपर्क स्थापित करने में मुश्किल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने जमीनी हमले और हवाई बमबारी से जवाबी कार्रवाई की है। हालांकि आतंकवादी सेना के जमीनी अभियान को रोकने में कामयाब रहे हैं।

बता दें बीएलए बलूचिस्तान की आजादी चाहता है। यह कई जातीय विद्रोही समूहों में से सबसे बड़ा है, जिसने दशकों से पाकिस्तान सरकार से लड़ाई लड़ी है। संगठन का कहना है कि सरकार बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन कर रही है।

बीएलए को पाकिस्तान, ईरान, चीन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ ने आतंकी संगठन घोषित किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story