राजनीति: पश्चिम बंगाल आईएसएफ नेता ने कहा, बिल के जरिए वक्फ की ताकतों को समाप्त करना चाहती है केंद्र सरकार

पश्चिम बंगाल   आईएसएफ नेता ने कहा, बिल के जरिए वक्फ की ताकतों को समाप्त करना चाहती है केंद्र सरकार
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन पर इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता और विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ के खिलाफ वो भी हैं और हम भी हैं।

कोलकाता, 10 मार्च (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन पर इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेता और विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वक्फ के खिलाफ वो भी हैं और हम भी हैं।

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा, "जो संसद में सरकार की तरफ से लाए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं, उन्हें 'एआईएमपीएलबी' की तरफ से मैसेज किया गया। हम भी इस बिल के खिलाफ हैं। केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल के जरिए वक्फ की ताकतों को खत्म करना चाहती है।"

पश्चिम बंगाल विधानसभा में डिपार्टमेंटल बजट पर चर्चा को लेकर उन्होंने कहा, "जिस चीज को लेकर चर्चा होनी चाहिए, वह नहीं हो रहा है। महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विकास को लेकर चर्चा होनी चाहिए। दावा किया जा रहा है पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए बहुत काम हुआ है। वहीं संघ के लोग कह रहे हैं कि राज्य में अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है। राज्य सरकार दावा करती है कि वो आदिवासी, अनुसूचित जाति के लिए बहुत काम करती है, ऐसे में इन पर और पिछड़े समाज के लिए चर्चा होना चाहिए। राज्य में शिक्षा और चिकित्सा पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन जिन विषयों पर चर्चा होनी चाहिए, बंगाल सरकार विधानसभा के अंदर उसपर चर्चा नहीं कर रही है।"

रविवार को मुर्शिदाबाद के नवादा में उपद्रवियों द्वारा काली की मूर्ति तोड़ने को लेकर सिद्दीकी ने कहा, "जो सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले बारूईपुर में एक मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ किया गया था। वहीं, चार दिन पहले बारूईपुर में एक शीतला माता मंदिर में तोड़-फोड़ किया गया था। ऐसे उपद्रवियों को बिना सोचे-समझे जेल में डाल देना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 March 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story