राजनीति: दिलीप जायसवाल चुने गए बिहार भाजपा के अध्यक्ष, नित्यानंद राय और शाहनवाज हुसैन बोले- प्रदेश में बनेगी एनडीए की सरकार

दिलीप जायसवाल चुने गए बिहार भाजपा के अध्यक्ष, नित्यानंद राय और शाहनवाज हुसैन बोले- प्रदेश में बनेगी एनडीए की सरकार
बिहार प्रदेश परिषद की बैठक में मंगलवार को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम का ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्री, परिषद के प्रभारी और पर्यवेक्षक बनकर पटना पहुंचे मनोहर लाल ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की। दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, शहनवाज हुसैन समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी।

पटना, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार प्रदेश परिषद की बैठक में मंगलवार को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम का ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्री, परिषद के प्रभारी और पर्यवेक्षक बनकर पटना पहुंचे मनोहर लाल ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की। दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, शहनवाज हुसैन समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी।

दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार इकाई ने जमीनी स्तर से जुड़े एक मेहनती और विनम्र नेता को चुना है। आज बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना है। 2025 के चुनाव में दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिलीप जायसवाल को एक बेहतरीन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा निरंतर आगे बढ़ेगी और जैसा कि महनोहर लाल ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और एनडीए बिहार में सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है।

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर मैं बेहद खुश हूं। भाजपा काफी मजबूत हुई है, पार्टी का विस्तार हुआ है। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराएगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी।

दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले दिलीप जायसवाल को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। वह एक ऐसे नेता हैं जिनके दरवाजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले रहते हैं। वे बहुत शांत स्वभाव के हैं। बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनाएगी।

बता दें कि बिहार प्रदेश परिषद की बैठक में मंगलवार को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की गई। केंद्रीय मंत्री, परिषद के प्रभारी और पर्यवेक्षक बनकर पटना पहुंचे मनोहर लाल ने उनकी ताजपोशी की घोषणा की।

पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में इसकी घोषणा करते हुए मनोहर ने कहा कि पार्टी की परंपरा रही है कि तीन साल में संगठन का नए सिरे से गठन किया जाता है। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। पार्टी का राष्ट्रीय पर्व चल रहा है। इसमें मंडल, जिला, प्रदेश समिति होती है। उन्होंने कहा कि बिहार में सांगठनिक रूप से 52 जिले हैं, जिनमें से 40 जिलों में इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story