राजनीति: जमुई के सांसद ने कहा, मजबूती से चुनाव लड़ेगा एनडीए, नीतीश कुमार ही होंगे अगले सीएम

जमुई के सांसद ने कहा, मजबूती से चुनाव लड़ेगा एनडीए, नीतीश कुमार ही होंगे अगले सीएम
जमुई से लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर मीडिया से बातचीत की।

जमुई, 1 मार्च (आईएएनएस)। जमुई से लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर मीडिया से बातचीत की।

सांसद अरुण भारती ने कहा कि आगामी चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और सेहरा उन्हीं के सिर पर सजेगा। उन्होंने एनडीए गठबंधन की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव संगठित होकर लड़ा जाएगा और इसका फायदा गठबंधन को मिलेगा।

सांसद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किस बात की बौखलाहट है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के विकास में योगदान नहीं देना चाहते हैं, बल्कि अन्य युवा इस दिशा में काम करना चाहते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि निशांत अभी सक्रिय राजनीति में नहीं आए हैं, लेकिन अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा अगर बिहार के विकास के लिए आगे आता है, तो पार्टी उसका पूरी तरह समर्थन करेगी।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण भारती ने कहा कि राजद में टूट हो सकती है, क्योंकि वहां के नेताओं की बयानबाजी और कार्यशैली में तालमेल नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह संगठित है और चुनाव में मजबूती से उतरेगा, जिससे राजद 20 सीटों पर सिमट जाएगी।

सांसद ने अंत में दोहराया कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और बिहार की जनता एक बार फिर उन्हें अपना नेता चुनेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 March 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story