राजनीति: आतिशी और 'आप' भाजपा के वादों की चिंता न करें, सभी वादे पूरे होंगे हरीश खुराना
नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। अब वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नई भूमिका निभाएंगी। इस मौके पर आतिशी ने कहा कि आप दबाव डालकर भाजपा से सारे चुनावी वादे पूरे करवाएगी। इस पर भाजपा विधायक हरीश खुराना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
हरीश खुराना ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आतिशी को महिलाओं की 2,500 रुपये की सम्मान राशि की चिंता है, लेकिन पंजाब के लोग तो एक हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। पंजाब के लोग ढाई साल से एक हजार रुपये की मांग कर रहे हैं और इसके लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आतिशी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही हैं, वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही हैं।
मोती नगर सीट से विधायक खुराना ने कहा कि भाजपा को लेकर आतिशी और आम आदमी पार्टी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली की जनता ने भाजपा के प्रति जो विश्वास जताया है, भाजपा अपनी सरकार के माध्यम से उस पर खरा उतरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा करेगी।
नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता की जिम्मेदारी सौंपने के लिए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और विधायक दल का आभार। दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है, और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्ली वालों से किए अपने सभी वादे पूरे करे। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने की गारंटी दी थी। हम भाजपा सरकार से यह वादा जरूर पूरा करवाएंगे। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगी। दिल्ली और दिल्ली वालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Feb 2025 6:02 PM IST