बॉलीवुड: रोनू मजूमदार ने महाकुंभ व्यवस्था को बताया शानदार, बोले- ‘बहुत आनंद मिला’

रोनू मजूमदार ने महाकुंभ व्यवस्था को बताया शानदार, बोले- ‘बहुत आनंद मिला’
पद्म श्री से सम्मानित बांसुरी वादक पं. रोनू मजूमदार रविवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में न केवल आस्था की डुबकी लगाई बल्कि महाकुंभ मेले में वादन भी किया। उन्होंने व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लगा।

प्रयागराज, 16 फरवरी (आईएएनएस)। पद्म श्री से सम्मानित बांसुरी वादक पं. रोनू मजूमदार रविवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में न केवल आस्था की डुबकी लगाई बल्कि महाकुंभ मेले में वादन भी किया। उन्होंने व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लगा।

पं. रोनू मजूमदार ने कहा, “मुझे मात्र 15 दिन पहले ही भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से नवाजा था और इसके बाद मेरी सबसे बड़ी इच्छा थी कि मैं प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आकर वादन करूं। शनिवार की रात मैंने वादन भी किया।”

कथावाचक चिन्मयानंद बापू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “चिन्मयानंद जी मेरी बांसुरी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इसलिए उन्होंने मेरा कार्यक्रम यहां आयोजित करवाया। यहां नागा बाबाओं से मिलकर बहुत अच्छा लगा, सभी संतों और अखाड़ों जैसे निर्मोही अखाड़ा और जूना अखाड़ा से मिलकर मुझे बहुत आनंद मिला। मैंने यहां सभीसे मुलाकात की और इसमें मुझे बहुत आनंद आया।”

उन्होंने कहा, “भक्तों का सबसे बड़ा सपना होता है कि वे यहां आकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएं। मैंने भी यहां त्रिवेणी संगम में स्नान किया और जो आनंद मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करके मैं तृप्त हो गया।“

प्रख्यात बांसुरी वादक ने महाकुंभ की अच्छी व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “यहां उत्तर प्रदेश सरकार ने इतनी सुंदर व्यवस्था की है कि कल्पना भी नहीं की जा सकती। यहां हर तरह की सुविधा सरकार ने मुहैया कराई है, हर चीज उपलब्ध है। आप किसी भी चीज से घबराएं नहीं। अभी भी समय है - 26 फरवरी तक आप आएं, स्नान करें और पुण्य कमाएं।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story