शिक्षा: निफ्टेम के लिए जमीन देखने हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान, कहा - 'इस संस्थान की मांग भी है, जरूरत भी'

निफ्टेम के लिए जमीन देखने हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान, कहा - इस संस्थान की मांग भी है, जरूरत भी
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम) की स्थापना को लेकर जमीन देखने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए सहदेई प्रखंड में जमीन का चयन किया गया है।

हाजीपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम) की स्थापना को लेकर जमीन देखने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए सहदेई प्रखंड में जमीन का चयन किया गया है।

चिराग पासवान ने जमीन का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि निफ्टेम बड़ा संस्थान है। मेरा प्रयास है कि अपने पिता रामविलास पासवान के कार्यों को आगे लेकर जाऊं। उन्होंने कई बड़ी योजनाओं को हाजीपुर में लाने का काम किया था। आज हमारा भी यह प्रयास है कि निफ्टेम यहां स्थापित हो। इसकी मांग भी है और जरूरत भी। इसकी स्थापना से क्षेत्र में खाद्य प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। यह संस्थान हाजीपुर के निकट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बड़ी जमीन की आवश्यकता है। उसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। ऐसी जमीन की तलाश है जहां आवागमन की सुविधा हो, नजदीक अस्पताल हो और वहां रहने वालों को कोई परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि मंत्रालय के अधिकारी भी यहां का दौरा कर चुके हैं। इस संस्थान की स्थापना से न केवल स्थानीय युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। निफ्टेम की स्थापना से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने पहलगाम हमले पर कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने कायराना तरीके से घटना को अंजाम दिया, ऐसे में जरूरी है कि उन्हें और उनका संरक्षण करने वालों को कड़ा संदेश दिया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह समर्थ हैं। इसके पहले पुलवामा की घटना के बाद भी आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता को पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा। इसकी पहल शुरू भी हो चुकी है। सरकार आतंकवाद के खात्मे को लेकर आगे बढ़ रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story