अपराध: इंदौर में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ थाने में शिकायत

इंदौर में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ थाने में शिकायत
यूट्यूब पर चलने वाले 'इंडियाज गाॅट लेटेंट' शो के अश्लील संवाद को लेकर इंदौर के तुकोगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। आवेदन पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

इंदौर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। यूट्यूब पर चलने वाले 'इंडियाज गाॅट लेटेंट' शो के अश्लील संवाद को लेकर इंदौर के तुकोगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। आवेदन पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दरअसल, यूट्यूब पर चलने वाले 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में एक अश्लील और विवादित टिप्पणी सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। इसी को लेकर इंदौर के अधिवक्ता अमन मालवीय ने अन्य साथी अधिवक्ताओं के साथ तुकोगंज थाने पहुंचकर एक शिकायत थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को दी। इसके साथ ही उन्होंने शो से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अधिवक्ता अमन मालवीय ने पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि एक यूट्यूबर समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य सेलिब्रिटीज ने अभद्रता की सभी हदें पार कर दी हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है।

उन्होंने आगे कहा है कि यूट्यूब पर चलने वाले 'इंडियाज गाॅट लेटेंट' शो में सिर्फ अश्लील शब्दों की भरमार है। लोग एक-दूसरे को अपशब्द कहते हैं। यह ऐसा शो है, जिसे पूरे परिवार साथ में बैठकर नहीं देख सकता है। शो में कॉमेडी के नाम पर गालियां दी जा रही हैं। हाल ही में जो एपिसोड आया है, उसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे दोहराया भी नहीं जा सकता।

उन्होंने बताया कि पुलिस से शिकायत करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

तुकोगंज थाना के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि अधिवक्ता अमन मालवीय ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Feb 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story