बॉलीवुड: अश्लील जोक्स सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अमित शाह, अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, की सख्त कार्रवाई की मांग
![अश्लील जोक्स सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अमित शाह, अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, की सख्त कार्रवाई की मांग अश्लील जोक्स सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अमित शाह, अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, की सख्त कार्रवाई की मांग](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502113325070.jpeg)
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर रणवीर इलाहाबादिया के किए गए अश्लील जोक्स को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्लयूए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर प्रतिबंध लगाने और इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि यूट्यूब चैनल 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए और इससे जुड़े सभी लोगों को भविष्य में कोई भी यूट्यूब चैनल बनाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। यूट्यूब इंडिया को इस तरह की हानिकारक कंटेंट की अनुमति देने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और स्ट्रिक्ट कंटेंट रेगुलेशन लागू करने के साथ डिजिटल कंटेंट के लिए सख्त सेंसरशिप कानून बनाना चाहिए।“
शिकायत पत्र में लिखा है, “यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के कंटेंट की हम कड़ी निंदा करते हैं। समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष ने शो में माता-पिता और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ कमेंट करने के साथ अपमानजनक भाषा के नैतिक सीमाओं को पार किया है, जो किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य है। यह स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर पैसा कमाने का गंदा जरिया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा, “ यूट्यूब पर एक शो है, जिसे समय रैना होस्ट करते हैं और उसमें जज के तौर पर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा समेत अन्य लोग नजर आए। इन्होंने माता-पिता को लेकर जो अश्लील कमेंट किया है वह हद से गंदा है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। रणवीर ने घटिया बयान दिया है, जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक है। इस तरह की अपमानजनक कंटेंट को सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है यह नैतिक पतन के लिए जिम्मेदार हैं।"
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्कर्स एसोसिएशन आधिकारिक तौर पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का बहिष्कार करता है। हम सभी अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों से आग्रह करते हैं कि वे इस शो में शामिल व्यक्तियों, जिसमें समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा समेत अन्य के साथ किसी भी तरह का काम ना करें और इन्हें बैन करें।"
उन्होंने आगे कहा, "ये गंदी सोच के साथ आतंकी जैसा व्यवहार कर रहे हैं। हमने इन्हें बॉयकॉट कर दिया है। इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमने गृहमंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2025 6:42 PM IST