राजनीति: सरकार आने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जिन मुद्दों को उठाया, हमने उन पर कार्रवाई की अरुण चतुर्वेदी

सरकार आने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जिन मुद्दों को उठाया, हमने उन पर कार्रवाई की  अरुण चतुर्वेदी
राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का अपनी ही सरकार पर मंत्रियों के कॉल रिकॉर्ड करने और उनके पीछे सीआईडी लगाने का आरोप तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जिन मुद्दों को उठाया था, उन पर "हमने कार्रवाई की"।

जयपुर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का अपनी ही सरकार पर मंत्रियों के कॉल रिकॉर्ड करने और उनके पीछे सीआईडी लगाने का आरोप तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जिन मुद्दों को उठाया था, उन पर "हमने कार्रवाई की"।

अरुण चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "किसी व्यक्ति के अंदर कोई पीड़ा हो, तो संगठन की मर्यादा के हिसाब से उसे सामने रखना चाहिए। जहां तक सरकार लाने की बात है, किरोणी लाल भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और लगातार संगठन के साथ विषयों को लेकर चलते रहते हैं। विपक्ष में रहते हुए जब पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे, उस समय वह जिन मुद्दों को लेकर खड़े थे, हमारी सरकार आने के बाद उन सभी चीजों पर कार्रवाई हुई। चाहे नकल माफिया या अन्य माफिया गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की बात हो, भाजपा सरकार अपनी इच्छा शक्ति प्रदर्शित कर चुकी है। बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई है और अधिक संख्या में लोग गिरफ्तार हुए हैं।"

खुद को नास्तिक बताने और महाकुंभ में नहीं जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा नेता ने कहा, "सिर्फ मणिशंकर अय्यर ही नहीं, पूरी कांग्रेस पार्टी ऐसा आचरण करती है। कुंभ को लेकर पाप धोने की बात होती है, लेकिन कांग्रेस को इस पर और सनातन पर विश्वास नहीं है। वह बार-बार ऐसे बयान देकर संस्कृति पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा सनातन के खिलाफ रहती है और उनके नेता कुंभ के खिलाफ अपनी बातें खुलकर कह रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाकुंभ में जाने पर मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि वह नास्तिक हैं और उनके पास वह आस्था नहीं है, जो कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में जाने के लिए जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि वह कभी कुंभ नहीं गए हैं और भविष्य में जाने का भी कोई इरादा नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Feb 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story