बॉलीवुड: करण वीर ने ‘नए शहर’ में खुद को बताया ‘पुराना’, फराह समेत अन्य सितारों संग आए नजर
![करण वीर ने ‘नए शहर’ में खुद को बताया ‘पुराना’, फराह समेत अन्य सितारों संग आए नजर करण वीर ने ‘नए शहर’ में खुद को बताया ‘पुराना’, फराह समेत अन्य सितारों संग आए नजर](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501293312980.jpeg)
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस) । 'बिग बॉस 18' के विजेता और अभिनेता करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों संग पोस्ट साझा कर खुद को नए शहर में पुराना बताया। तस्वीरों में अभिनेता के साथ चुम दरंग, फराह खान, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी समेत अन्य सितारे नजर आए।
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता और ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा ने दोस्तों के साथ बिताए शानदार शाम की झलक प्रशंसकों को दिखाई। तस्वीरों संग लिखा, “कुछ नहीं बदला, हम दीवाने थे, दीवाने ही रहे, हम नए शहर में रहकर भी पुराने ही रहे।”
करण वीर ने फराह के घर की कुल चार तस्वीरों को पोस्ट किया। पहली और दूसरी तस्वीर में करण वीर 'बिग बॉस 18' की दोस्त चुम दरंग और फराह खान के साथ पोज देते नजर आए। तीसरी तस्वीर में करण वीर के साथ चुम, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी नजर आए। वहीं, चौथी तस्वीर में करण वीर के साथ हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम भी पोज देते कैमरे में कैद हुए।
सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करने वाली निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस' विजेता करण वीर मेहरा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा प्रतियोगी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने करण वीर संग जल्द ही अपने यूट्यूब चैनल पर भी आने की जानकारी प्रशंसकों को दी थी।
फराह खान ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, "मैं जल्द ही यूट्यूब चैनल पर ‘बिग बॉस 18’ के विजेता और मेरे पसंदीदा प्रतियोगी करण वीर मेहरा के साथ आ रही हूं।”
बता दें, फराह खान ने ‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में से एक के दौरान होस्ट सलमान खान की जगह ली थी और शो को उन्होंने होस्ट किया था।
करण वीर मेहरा का समर्थन करते हुए फराह खान ने एपिसोड के दौरान कहा था कि उन्हें लगता है कि करण वीर मेहरा को पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह ही निशाना बनाया जा रहा है। निर्देशक ने बताया था कि जब वह सीजन 13 के लिए ‘बिग बॉस’ हाउस में थीं, तब भी उन्हें ऐसी स्थिति दिखी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jan 2025 11:15 AM IST