बॉलीवुड: जन्मदिन पर शहनाज को भाई शहबाज ने दी शुभकामनाएं, आधी रात में जश्न मनाती नजर आईं ‘पंजाब की कैटरीना’
![जन्मदिन पर शहनाज को भाई शहबाज ने दी शुभकामनाएं, आधी रात में जश्न मनाती नजर आईं ‘पंजाब की कैटरीना’ जन्मदिन पर शहनाज को भाई शहबाज ने दी शुभकामनाएं, आधी रात में जश्न मनाती नजर आईं ‘पंजाब की कैटरीना’](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501273311091.jpg)
मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस) । ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल 32 साल की हो गई हैं। अभिनेत्री को उनके प्रशंसकों के साथ ही भाई शहबाज ने खास अंदाज में सुभकामनाएं दी। शहबाज ने सोशल मीडिया पर बहन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह केक काटती नजर आईं।
शहबाज सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। बहन शहनाज गिल को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए शहबाज ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी बहन शहनाज गिल।”
साझा किए गए वीडियो में शहनाज बच्चों की तरह चुलबुली अंदाज में दो-दो केक काटती नजर आईं। वहां उपस्थित सभी लोग शहनाज के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते सुनाई दिए। मनोरंजन जगत में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय हैं, जिनके साथ वह अक्सर मजेदार और काम से जुड़े पोस्ट साझा करती रहती हैं।
अभिनेत्री जन्मदिन की सुबह गुरुद्वारा पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर गुरुद्वारा का एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी। अभिनेत्री ने वीडियो के साथ गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने ‘आर नानक पार नानक’ को भी जोड़ा।
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो गिल ने आगामी फिल्म 'इक कुड़ी' के बारे में प्रशंसकों को जानकारी देते हुए उसका पोस्टर साझा किया था। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी फिल्म कब रिलीज होगी। अमरजीत सिंह सरोन के निर्देशन में तैयार फिल्म में शहनाज मुख्य भूमिका में हैं।
खास बात यह है कि पंजाबी भाषा में बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही शहनाज ने अमरजीत सिंह सरोन और कौशल जोशी के साथ प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी भी संभाली है। 'इक कुड़ी' 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 9:06 AM IST