राजनीति: नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार मुनीश रायजादा ने 'आप' संयोजक केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार मुनीश रायजादा ने आप संयोजक केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. मुनीश कुमार रायजादा ने शनिवार को महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा, कांग्रेस और 'आप' पर दारू और पैसा बांट कर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया। इस मुलाकात के बाद उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए।

पुणे, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. मुनीश कुमार रायजादा ने शनिवार को महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा, कांग्रेस और 'आप' पर दारू और पैसा बांट कर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया। इस मुलाकात के बाद उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, "2011 में जब अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था, तब मैंने भी इसमें हिस्सा लिया था। पहले मैंने अमेरिका से इस आंदोलन में भाग लिया और बाद में दिल्ली आकर वहां से अपनी भागीदारी बढ़ाई। उस समय मुझे लगा था कि शायद इस आंदोलन से व्यवस्था में कुछ बदलाव आएगा। मेरा अन्ना जी से जुड़ाव वर्षों पुराना है, क्योंकि जब 1985 में मैंने सेवा ग्राम में दाखिला लिया था, तभी से मैं उन्हें जानता हूं। अन्ना जी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध थे और उनका नाम हम सभी के लिए सम्मानजनक था। मैंने उन्हें खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा था।"

उन्होंने कहा, "लेकिन, जब आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों से भटकने लगी और पार्टी में बेईमानी आने लगी, तो मैंने एक एक्टिविस्ट के तौर पर अन्ना जी से मुलाकात की। साल 2016 में हम अन्ना जी से मिले और हमने सत्याग्रह शुरू किया, जिसमें हमने कहा कि यदि हिसाब नहीं है तो चंदा नहीं, क्योंकि आम आदमी पार्टी में सबसे बड़े घोटाले चंदे में ही हो रहे थे। हालांकि आम आदमी पार्टी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन मुझे चारों ओर से सराहना मिली और मेरी खबरें अखबारों में छपीं।"

उन्होंने कहा, "जब केजरीवाल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, तो हमने उन्हें गीता ज्ञापन सौंपा। उम्मीद थी कि शायद गीता पढ़ने से उन्हें कुछ ज्ञान मिल जाए, लेकिन उनका कोई बयान नहीं आया। 2019 में मैंने एक वेब सीरीज बनाई जिसका नाम था 'पारदर्शिता', जिसमें अन्ना आंदोलन और आम आदमी पार्टी की वो कहानियां थीं, जो आज तक मीडिया में नहीं आईं। गांव-गांव के लोग इसे देख रहे थे। हाल ही में मैं अन्ना हजारे से मिला। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं, और मैं अन्ना जी से मिलने गया, उन्हें अपना समर्थन देने और आशीर्वाद लेने के लिए। मैंने उन्हें बताया कि दिल्ली में चुनाव के दौरान पैसों और शराब का खुलेआम खेल चल रहा है। सभी प्रमुख पार्टियां, चाहे वह आम आदमी पार्टी हो, भाजपा या कांग्रेस, सत्ता का खेल खेल रही हैं, पैसे बांटे जा रहे हैं। मैंने अन्ना जी से यह चर्चा की कि राजनीति में सुधार की कोशिशें लगातार हो रही हैं, लेकिन स्थिति बिगड़ चुकी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2025 8:23 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story