राजनीति: दिल्ली चुनाव 2025 लोजपा (रा.) के प्रत्याशी ने कहा, 'भाजपा की सरकार लानी है'
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी दीपक तंवर ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार लाने के लिए वह लड़ रहे हैं।
दीपक तंवर ने कहा, "मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस सीट से हम लोग भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन में दिल्ली की जनता सब कुछ समझ चुकी है और केजरीवाल सरकार से छुटकारा चाहती है।"
सांसद अरुण भारती ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी को खड़ा किया है। पहले लोकसभा चुनाव फिर झारखंड और अब दिल्ली में एनडीए के साथ मिलकर पार्टी को मजबूती दे रहे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में जो उन्होंने उम्मीदवार दिया था उसने जीत हासिल की थी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में देवली सीट पर भी अच्छा प्रत्याशी दिया गया है। उम्मीद है यहां से भी जीत हासिल होगी। हमारी पार्टी के प्रत्याशी जनता के बीच रहते हैं और धरातल पर काम करते हैं। मुझे विश्वास है कि उन्हें देवली विधानसभा सीट पर भरपूर प्यार मिलेगा।"
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और दो सीट सहयोगी दलों जदयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ा है। जदयू बुराड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है और लोजपा (रामविलास) देवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।
देवली और बुराड़ी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। जदयू और लोजपा (रामविलास) इन सीटों पर आप को कितना टक्कर दे पाती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2025 11:45 PM IST