बॉलीवुड: सैफ अली खान पर हुए हमले से पटौदी पैलेस कर्मी बेचैन, गार्ड बोला- खबर सुनकर हम दुखी

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मायूसी है। सैफ इस हमले में घायल भी हुए हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित लीलावती अस्पताल में सर्जरी भी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक वो स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। अपने 'नवाब' पर हमले की खबर से हरियाणा स्थित पटौदी के लोग भी दुखी हैं।

पटौदी,16 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मायूसी है। सैफ इस हमले में घायल भी हुए हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित लीलावती अस्पताल में सर्जरी भी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक वो स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। अपने 'नवाब' पर हमले की खबर से हरियाणा स्थित पटौदी के लोग भी दुखी हैं।

वहीं सैफ पर मुंबई पर हुए इस हमले की खबर पटौदी पैलेस तक पहुंच चुकी है। पैलेस में काम करने वाले और पटौदीवासियों ने भी दुख व्यक्त किया है।

पटौदी पैलेस पर काम करने वाले गार्ड सैफ ने आईएएनएस को बताया, ''मुझे इस बात की जानकारी मिली कि हमारे साहब सैफ अली खान पर हमला हुआ है। यह जानकर हमें बेहद दुख हुआ। वह अक्सर यहां आते रहते हैं। वह सभी से बेहद प्यार करते हैं। अभी यहां परिवार का कोई सदस्य नहीं है। पिछली बार सितंबर में यहां आए थे।''

क्या यहां पर किसी तरह की कोई सुरक्षा बढ़ाई गई है, इस पर गार्ड ने कहा कि यहां किसी भी तरह की कोई सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है।

वहीं पटौदी पैलेस के आसपास रहने वाले मुंशी राम ने आईएएनएस से कहा, ''हमें न्यूज के माध्यम से सैफ अली खान को लगी चोट की जानकारी मिली। हम इस खबर से बेहद दुखी हैं। इस मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए। उनका व्यवहार सबके साथ बेहद ही अच्छा है।''

पटौदी पैलेस के पास रहने वाली यशिका ने बताया, ''हमें न्यूज के जरिए ही नवाब सैफ अली खान पर हुए हमले का पता चला। वह अपनी सहायिका को बचा रहे थे। आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बेशक वह बहुत बड़े सेलिब्रिटी हैं मगर उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया। वह अक्सर यहां आते हैं, सभी के साथ बेहद प्यार से रहते हैं। उनके साथ हमेशा उनके सुरक्षाकर्मी रहते हैं।''

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है। गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी सर्जरी हुई। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी पीठ पर छह बार चाकू घोंपा गया। छह में से दो जख्म काफी गहरे थे।

घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले पूछताछ की। उनके घर और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की, इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया। करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य बनाए रखने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story