बॉलीवुड: सैफ अली खान हमला इब्राहिम और सारा के बाद लीलावती अस्पताल पहुंची करीना कपूर
मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर से परेशान होकर उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता से मिलने मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद लीलावती अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सैफ की पत्नी करीना कपूर खान भी अस्पताल पहुंचीं।
करीना ने इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले सैफ की बड़ी बेटी सारा और बेटा इब्राहिम भी वहां पहुंचे। वो भी चुपचाप अंदर दाखिल हो गए।
बता दें, अभिनेता पर चाकू से हमला किया गया। यह घटना गुरुवार सुबह 2:15 बजे के करीब की है जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस गया।
घटना के समय उनकी पत्नी करीना कपूर खान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थीं और सभी सो रहे थे। बेटे जेह के कमरे में हलचल से सैफ जाग गए।
हलचल होने पर अभिनेता कमरे के अंदर गए और उन्होंने देखा कि अपराधी उनके घरेलू सहायक पर चाकू से हमला कर रहा है। यह देखकर सैफ अज्ञात शख्स से भिड़ गए।
मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर रही है। वह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसमें कथित तौर पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है।
करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य बनाए रखने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।
एक्ट्रेस की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई।
सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं और प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2025 1:29 PM IST