अपराध: दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत, कहीं चली गोली तो कहीं चाकू से हमला

दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत, कहीं चली गोली तो कहीं चाकू से हमला
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र और कबीर नगर इलाके में हुई वारदात की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल है। पहली घटना में एक नाबालिग को बदमाशों ने गोली मार दी, जबकि दूसरी घटना में कबीर नगर इलाके में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र और कबीर नगर इलाके में हुई वारदात की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल है। पहली घटना में एक नाबालिग को बदमाशों ने गोली मार दी, जबकि दूसरी घटना में कबीर नगर इलाके में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

पहली घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर बी ब्लॉक जामा मस्जिद के पास शुक्रवार रात एक नाबालिग को गोली मारी गई। पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे। जब नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और कई राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गए।

घायल नाबालिग को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

घायल नाबालिग के पिता यामीन ने आईएएनएस को बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने न केवल गोली मारी, बल्कि मौके पर हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घायल नाबालिग ने बताया कि वह होटल के पास खड़ा था, तभी अब्दुल्ला नामक एक शख्स आया और उसे गोली मार दी। इसके बाद उसने इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की।

स्थानीय निवासी मोइन ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली पुलिस के दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में छोटे बच्चे हथियार लेकर घूम रहे हैं।

वहीं, दूसरी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। वेलकम थाने को इस घटना की जानकारी मिली, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वारदात करदमपुरी में हुई थी, जो ज्योति नगर थाना क्षेत्र में आता है। हालांकि, यह घटना वेलकम क्षेत्र में होने के कारण वेलकम थाना पुलिस के हवाले की गई। जानकारी के अनुसार, इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से बताया कि गली नंबर पांच स्थित जींस के कारखाने के पास शराब पीकर कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बीच-बचाव किया और उसे चाकू लग गया। महिला ने बताया कि हमले के बाद एक युवक की मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर वेलकम थाना और ज्योति नगर थाना पुलिस, साथ ही भजनपुरा डिवीजन और गोकुलपुरी डिवीजन के एसीपी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डीसीपी आशीष मिश्रा भी पहुंचे, लेकिन मीडिया से बात करने से वह बचते नजर आए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jan 2025 8:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story