राजनीति: अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में यूपी को दंगों का प्रदेश बना दिया जयवीर सिंह
लखनऊ, 9 जनवरी (आईएएनएस)। योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव के कार्यकाल में यूपी दंगों का प्रदेश बन गया था।"
उन्होंने कहा कि 2012 में समाजवादी पार्टी को जीत मिली। लोगों ने मुलायम सिंह को जिताने के लिए वोट किया। लेकिन, मुलायम सिंह ने पुत्र मोह में आकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी। इससे पहले अखिलेश यादव का कोई दूर-दूर तक वजूद नहीं था। पिता से मिली सीएम की कुर्सी पर 2012 से 2017 तक उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने यूपी को दंगों का प्रदेश बना दिया। अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया। इसी का प्रमाण था कि 2017 में जनता ने इन्हें कुर्सी से हटाया और अखिलेश को हटाकर भाजपा को जीत दिलाई।
संभल दंगा मामले में 47 साल बाद फाइल खुलेगी। इस मामले में उन्होंने कहा कि संभल एक बड़ी घटना थी, जिससे सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरा देश हिल गया था। सैकड़ों की संख्या में हताहत हुए। लोगों के सामने सच आना चाहिए। लोग वास्तविक तथ्यों से रूबरू होना चाहते हैं।
महाकुंभ पर अखिलेश के बयान पर उन्होंने कहा कि हल्की बातें नहीं करनी चाहिए। वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। हर व्यक्ति अतिथि देवो भव के तौर पर लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है। सभी धार्मिक आयोजन में गवाह बनने की भूमिका में होंगे। अखिलेश यादव से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वह खुद को सनातन से जुड़ा नहीं मानते हैं। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाना चाहिए।
इंडी अलायंस में टूट पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल लोग सिर्फ भाजपा और मोदी को हटाने के लिए ही एकजुट हुए थे। इनकी सच्चाई बहुत पहले सामने आ गई थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडी एलायंस में शामिल राजनीतिक दलों ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसमें समाजवादी पार्टी, टीएमसी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2025 5:30 PM IST