राष्ट्रीय: नोएडा प्राधिकरण ने वाजिदुपर गांव में बहुमंजिला इमारत की सील, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी हो रहा था निर्माण
नोएडा, 7 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने वजिदपुर गांव में खसरा संख्या-168, 198, 199 की भूमि पर बन रही बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया है। यह इमारत अवैध है। साथ ही जिस जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा है, वह प्राधिकरण की अर्जित जमीन है, जोकि मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित भी है। इस इमारत पर हाईकोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने लगातार आदेश का उल्लंघन किया।
नोएडा प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अतिक्रमण करते हुए बहुमंजिला इमारत बना दी। इसको रोकने के लिए प्राधिकरण ने कई बार धारा-10 का नोटिस जारी किया। अवैध निर्माणकर्ता ने कार्य नहीं रोका और हाईकोर्ट चला गया। हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान लिया और यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश 2 अगस्त 2024 को जारी किया। इसके बाद भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जाता रहा। साथ ही हाईकोर्ट द्वारा मांगा गया जवाब भी प्राधिकरण द्वारा 4 नवंबर 2024 को दिया गया।
इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। 26 दिसंबर 2024 को ओएसडी भूलेख में उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। लेकिन कार्य बंद नहीं किया गया था। जिसके बाद प्राधिकरण ने थाना एक्सप्रेसवे को निर्माण कार्य रुकवाने के लिए आदेश दिया। यहां भी निर्माणकर्ता की मनमानी जारी रही। वह रात में कार्य करवाता रहा।
प्राधिकरण को जानकारी मिलने पर मंगलवार को अनाधिकृत इमारत को सील किया गया। साथ ही सीलिंग की देखरेख की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे को दी गई। बता दें नोएडा प्राधिकरण ने 25 अक्टूबर 2024 को ही सार्वजनिक सूचना के जरिए अवगत करा दिया था कि यह निर्माण अवैध है, यहां किसी प्रकार का क्रय-विक्रय नहीं किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2025 5:56 PM IST