बॉलीवुड: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर करते हुए जाना डॉ मनमोहन सिंह हैं महान अनुपम खेर

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर करते हुए जाना डॉ मनमोहन सिंह हैं महान  अनुपम खेर
2019 में फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। पूर्व पीएम के निधन पर खेर दुखी हैं। अपना कष्ट उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साझा किया। उन्हें विनम्र अर्थशास्त्री और ईमानदार व्यक्ति बताया।

मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। 2019 में फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया था। पूर्व पीएम के निधन पर खेर दुखी हैं। अपना कष्ट उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साझा किया। उन्हें विनम्र अर्थशास्त्री और ईमानदार व्यक्ति बताया।

साझा किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “ मैं अभी देश से बाहर हूं और मुझे यह दुखद खबर मिली। मैंने उनके जीवन के साथ लगभग डेढ़ साल गुजारा है, जब कोई अभिनेता किसी किरदार को निभाता है तो उस शख्स के बाहरी चीजों को लेकर तो अध्ययन करता ही है, साथ ही वह उस शख्स के अंदर भी झांकता है। मनमोहन सिंह एक कमाल की शख्सियत थे।”

खेर ने आगे बताया, “ मैंने कुछ वजहों से यह फिल्म करने से पहले मना कर दिया था। इसमें राजनीतिक वजह भी शामिल थे। मुझे लगा था कि लोग यह समझेंगे कि मैंने यह फिल्म उनका मजाक उड़ाने के लिए की है ऐसा कुछ लोगों ने कहा भी। मगर अगर मुझे अपनी जिंदगी में 3 या 4 शानदार किरदारों को चुनने के लिए कहा जाए तो उनमें से एक मनमोहन सिंह जी का किरदार होगा।”

इस वीडियो संदेश के साथ खेर ने लंबा चौड़ा टेक्स्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ! फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए एक साल से ज्यादा समय तक उनके जीवन का अध्ययन करने के बाद, मुझे लगा कि मैंने उनके साथ वाकई बहुत समय बिताया है। वह स्वभाव से एक अच्छे इंसान थे। वह पूरी तरह से ईमानदार, महान अर्थशास्त्री और बहुत विनम्र व्यक्ति थे। कुछ लोग कह सकते हैं कि वे एक चतुर राजनीतिज्ञ नहीं थे! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।”

पर्दे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर का सोशल मीडिया एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इस किरदार से जुड़ी चुनौतियों का जिक्र किया था।

पर्दे के पीछे की क्लिप साझा करते हुए कहा था यह मेरे सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक रहेगा। इसके लिए वाकई बहुत मेहनत की थी।

बता दें, विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में तैयार हिंदी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की पटकथा मयंक तिवारी ने लिखी है। ये संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। संजय बारू, मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2024 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story