राजनीति: ‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ से शिवपुरी के किसानों और ग्रामीणों को होगा लाभ प्रद्युमन सिंह तोमर

‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ से शिवपुरी के किसानों और ग्रामीणों को होगा लाभ  प्रद्युमन सिंह तोमर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। किसानों के साथ यहां के स्थानीय निवासियों ने इस योजना का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

शिवपुरी, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। किसानों के साथ यहां के स्थानीय निवासियों ने इस योजना का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

किसान रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन किया है। इससे पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को बहुत लाभ होगा। हम जैसे छोटे और सीमांत किसानों को पानी मिलेगा, इससे हमारी आय और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। हमारे पास बंजर जमीन थी, लेकिन अब अगर हम इसे सींच सकते हैं, तो हम फसल उगा सकते हैं और उत्पादन बढ़ा सकते हैं। इससे बिक्री और बाजार मूल्य दोनों में वृद्धि होगी। पीएम मोदी की इस योजना से व्यापारी, किसान सभी खुश रहेंगे।

दूसरे व्यक्ति ने कहा क‍ि इस योजना से हम लोगों को काफी लाभ होगा। पानी की कमी से खेती पर असर पड़ता था। लेकिन, अब हमें इस योजना के तहत पानी मिलेगा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने पूर्व पीएम का सपना साकार किया।

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया है। लगभग 44 हजार 608 करोड़ की यह पर‍ियोजना है। केंद्र सरकार 90 फीसद और राज्‍य सरकारी 10 फीसद लागत वहन करेगी। इससे एक लाख 10 हजार 400 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज पिछोर के बस स्टैंड के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना के ऐतिहासिक शिलान्यास कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से समस्त कार्यकर्ताओं के साथ देखा। इसे परियोजना से जिला शिवपुरी के किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इससे सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, फसल उत्पादन और पानी की उपलब्धता में सुधार होगा। साथ ही, सूखे की समस्या घटेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, और पेयजल आपूर्ति बेहतर होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Dec 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story