राजनीति: लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की जाए सनातन बिजुली
भुवनेश्वर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा से भाजपा विधायक सनातन बिजुली ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। दरअसल, गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को धक्का दिया जिससे वह चोटिल हो गए। उनका इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक सनातन बिजुली ने कहा है कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं। राहुल गांधी ने सिर्फ प्रताप सारंगी पर हमला नहीं किया है उन्होंने संविधान, संसद और लोकतंत्र पर हमला किया है। मैं राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। राहुल गांधी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। लोकसभा स्पीकर से मेरी मांग है कि उनकी संसद की सदस्यता रद्द की जाए। वह देश में आतंक फैला रहे हैं, उनका एक मात्र मकसद है, देश को बांटना। लेकिन वह इसमें कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को तार-तार किया है। हिन्दुस्तान कभी भी राहुल गांधी को माफ नहीं करेगा।
बता दें कि संसद परिसर में हुई घटना के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर के खिलाफ है। भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहते हैं। अंबेडकर के प्रति उनकी जो सोच है, उसे उन्होंने सबके सामने दिखा दिया है। हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा, लेकिन वह नहीं हुआ और आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया है। हम अंबेडकर की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे। संसद की सीढ़ियों पर भाजपा के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं देते हैं। 'इंडिया' ब्लॉक की महिला सांसदों को भी अंदर जाने से रोका गया।
"उन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मेरा संतुलन बिगड़ा और मैं नीचे गिर गया, लेकिन वे उल्टा हमारे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उन्हें धक्का दिया है। हमारे दल में आज ज्यादातर महिलाएं थीं। ये लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे। भाजपा ने देश में आज जिस तरह का माहौल बना रखा है, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज इसकी वजह से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2024 12:22 AM IST