राजनीति: देश में एक धर्म के सामने दूसरे धर्म को खड़ा किया जा रहा अतुल लोंढे

देश में एक धर्म के सामने दूसरे धर्म को खड़ा किया जा रहा  अतुल लोंढे
शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत के भारत की तुलना सीरिया से करने और महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि देश में एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है।

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत के भारत की तुलना सीरिया से करने और महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि देश में एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है।

अतुल लोंढे ने कहा, "सीरिया तो पूरी तरह से बर्बाद और खोखला हो चुका है। वहां के राष्ट्रपति को भागना पड़ा है। कई देशों में बांग्लादेश और श्रीलंका में हमने जमात के कारण ऐसा देखा है। अब ऐसा ही मूल तत्व भाजपा यहां पर लाने की कोशिश कर रही है। एक धर्म के सामने दूसरे धर्म को खड़ा किया जा रहा है। यह बहुत ही गंभीर है और इस पर सोच-विचार होना चाहिए।"

महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभाग के बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, "महत्वपूर्ण मंत्रालयों की वजह से पार्टियां बढ़ती हैं और आगे जाती हैं, ऐसा मानने वाले लोगों में से ये लोग हैं। आम जनता की भलाई से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। उनकी पार्टी के लोगों से ही सुनने को मिला है कि एकनाथ शिंदे ने खूब पैसा खर्च करके पार्टी को आगे बढ़ाया है। ऐसे में हो सकता है कि इसी वजह से भाजपा चाहती हो कि उनको मौका नहीं मिले। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को लगता होगा कि अगर अच्छे मंत्रालय नहीं मिले तो भाजपा हमें निगल जाएगी। इसलिए मंत्रालय का फैसला अभी नहीं हो पाया है।"

असम में एनआरसी को लेकर आवेदन की शुरुआत पर कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, "वहां पर बेरोजगारी का प्रश्न सुलझ चुका है। राज्य में इतनी खुशी है कि उनके पास पैसे रखने के लिए जगह तक नहीं है। वहां पर फसलों के उचित दाम मिल रहे हैं। इसलिए एनआरसी को आगे करके लोगों को तकलीफ देना शुरू किया। सरकार को मूल मुद्दों से नहीं हटना चाहिए।"

'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक के प्रारूप को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी पर कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर 20 दिसंबर तक विधेयक पास हो जाता है, तो सारे चुनाव एक साथ हो जाएंगे? हमारा सरकार से यह सवाल है।"

महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस को लेकर उन्होंने कहा, "भाजपा नाम का अजगर देश और महाराष्ट्र की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था को निगलता जा रहा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Dec 2024 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story