मानवीय रुचि: मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की सुननी चाहिए पुकार नवनीत राणा

मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की सुननी चाहिए पुकार  नवनीत राणा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की पुकार सुननी चाहिए।

अमरावती, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की पुकार सुननी चाहिए।

नवनीत राणा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, वो निंदनीय है। हमारे संतों पर, हमारे पुजारियों पर, हमारे हिंदू लोगों पर हमला किया जा रहा है। जिस तरीके से मंदिर तोड़े जा रहे हैं, उनको मारा जा रहा है और पुजारी व संतों को जेल में डाला जा रहा है, वो गलत है।

मुझे लगता है कि आज मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को भारत और आसपास के हर हिंदू की पुकार सुननी चाहिए। जिस तरह से वहां अत्याचार हो रहा है, भारत में एक शेर है, जिनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज भी 15 सेकंड ही काफी हैं, बांग्लादेश की सीमाएं खोल दीजिए, फिर देखिए हिंदू समाज बांग्लादेश का क्या हाल करता है। पश्चिम बंगाल में जिस तरह हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, उसके बावजूद ममता बनर्जी चुप हैं। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों को शरण देने का काम किया है। अगर आज भी आपकी आंखें नहीं खुलती हैं तो हम खुद बंगाल आकर ममता बनर्जी की आंखें खोलने का काम करेंगे।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नवी मुंबई में हिन्दू समाज की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान इस्कॉन के प्रतिनिधि अद्वैत चैतन्य महाराज ने कहा कि सहिष्णुता आज हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। वही बांग्लादेश, जिसके लिए कभी हिंदुओं ने संघर्ष किया था, आज वहां उन पर अत्याचार हो रहा है। यह अब जरूरी हो गया है कि सभी हिंदुओं को एक साथ आना होगा और इन अत्याचारों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना होगा। पूरे देश में करीब 100 करोड़ हिंदू हैं और अगर आधे भी सड़क पर उतर आएं तो दुनिया को हिंदुओं की ताकत का एहसास हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Dec 2024 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story