राजनीति: महाराष्ट्र बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बीड में हिंदू जन आक्रोश रैली
बीड, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड में हिंदू जन आक्रोश रैली निकाला गया।
बांग्लादेश की सांप्रदायिक घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के बीड में भी हिंदू जन आक्रोश मोर्चा निकाला गया। लोगों ने हाथों में पोस्टर और काला झंडा लेकर पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस कारण बीड के परली में दुकानें बंद रही।
रैली का हिस्सा रहे हिंदू धर्म सेवक अतुल दुबे ने आईएएनएस से बताया, "बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर जो अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ हिंदुस्तान के हिंदुओं में आक्रोश है। बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं को बचाने के लिए आज परली के अंदर बिना जातिवाद के सभी हिंदू एक साथ आए हैं। धर्म के नाम पर हम एक साथ आए हैं, जहां पर भी हिंदुओं पर अत्याचार होगा, हम एक साथ और एकजुट होकर आएंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हम जाति को नहीं मानते हैं, सिर्फ धर्म को मानते हैं। जब बात हमारे धर्म पर आएगी तो हम एक होकर जय श्रीराम का नारा देकर आगे बढ़ेंगे और हिंदुओं को बचाएंगे। इसी संदेश के साथ आज हम यात्रा निकाल रहे हैं।"
इससे पहले बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ चरमपंथी बयानबाजी और हिंसा की घटनाओं को लेकर भारत ने सोमवार को पड़ोसी देश के साथ अपनी चिंताएं साझा की थी। एक दिवसीय यात्रा पर ढाका पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।
बता दें, बांग्लादेश में अगस्त 2024 में तत्कालीन पीएम शेख हसीना को बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते देश छोड़कर भारत आने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों की कई खबरें सामने आई हैं। मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में स्थापित अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा न दे पाने के आरोप लगते रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 12:57 PM IST