राष्ट्रीय: संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों के दुख का अंदाजा हम नहीं लगा सकते मुफ़्ती मोहम्मद अफ्फान

संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों के दुख का अंदाजा हम नहीं लगा सकते  मुफ़्ती मोहम्मद अफ्फान
मुफ़्ती मोहम्मद अफ्फान ने मंगलवार को संभल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति दुख जताया।

संभल, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मुफ़्ती मोहम्मद अफ्फान ने मंगलवार को संभल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति दुख जताया।

उन्होंने कहा, “पिछले दिनों संभल में एक दुखद घटना घटी, इसमें पांच नौजवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के बाद उनके परिवारों के साथ पूरे देश ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की। इस प्रकार की घटनाओं में जान गंवाने वाले परिवारों को होने वाले दुख और कष्ट का अंदाजा आप या हम नहीं लगा सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “जमीयत उलेमा ने इस संकट की घड़ी में जान गंवाने वाले नौजवानों के परिवारों के लिए अपनी ओर से आर्थिक सहायता का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में जमीयत उलेमा के सदस्य हजरत मौलाना सैयद महमूद असद मदनी और अन्य सदस्य संभल पहुंचे। उन्होंने शहीदों के परिवारों को एक जगह इकट्ठा किया और उनके बीच सहायता राशि बांटी गई। इसके अलावा, यह भी घोषणा की गई कि अगर भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो जमीयत उलेमा पूरी मदद करेगी।”

इसके साथ ही, जमीयत उलेमा ने यह भी स्पष्ट किया कि वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और आगे भी कदम दर कदम मदद करते रहेंगे। बच्चों की तालीम, उनके पालन-पोषण और अन्य सभी आवश्यकताओं के लिए भी जमीयत उलेमा अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेगी, ताकि इन परिवारों को इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस सहित सर्वे टीम पर पथराव कर दिया था। इसके बाद मौके पर स्थिति हिंसात्मक हो गई। इस हिंसा की जद में आकर पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी।

वहीं शासन का कहना है कि संभल हिंसा में संलिप्त किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2024 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story