राजनीति: कांग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर का पूर्ण दर्जा बहाल करने, लोगों से छीने गए अधिकारों की बहाली की वकालत की है तारिक हमीद कर्रा

कांग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर का पूर्ण दर्जा बहाल करने, लोगों से छीने गए अधिकारों की बहाली की वकालत की है तारिक हमीद कर्रा
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा मंगलवार को राजौरी में संविधान दिवस मनाने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की।

राजौरी, 26 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा मंगलवार को राजौरी में संविधान दिवस मनाने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज 26 नवंबर है, हम राजौरी में संविधान दिवस मनाने आए हैं। हमने यह दिवस मनाने के लिए राजौरी को इसलिए चुना क्योंकि राजौरी ने कांग्रेस का परचम बुलंद रखा है। राजौरी ने एकता और विविधता का प्रतीक बनकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के बीच सदियों से चले आ रहे भाईचारे और परंपराओं को बनाए रखा है। उन्होंने राजौरी की जनता के साथ गठबंधन पार्टनर का भी शुक्रिया अदा दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी की यहां पर मजहबी बुनियाद पर चुनाव लड़ा जाए। लेकिन हिंदू बिरादरी ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता को बरकरार रखा।

370 को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राज्य का पूर्ण दर्जा बहाल करने और 5 अगस्त 2019 को अवैध तरीके से जम्मू-कश्मीर के लोगों से छीने गए अधिकारों की बहाली की वकालत की है।

कांग्रेस ने 6 अगस्त को एक प्रस्ताव पारित किया था और कांग्रेस हर पहलू से इस प्रस्ताव पर कायम है। उन्होंने कहा कि राज्य का पूर्ण दर्जा बहाल करना कांग्रेस की बुनियादी मांग है और आंशिक बहाली स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसे संकेत हैं कि कुछ विभाग दिल्ली के पास रखे जाएंगे जो कतई स्वीकार्य नहीं हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story