राजनीति: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का केंद्र सरकार पर 'वोट काटने की साजिश' का आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव पास आते ही आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरीके से एक्टिव हो गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी का वोट काटने की साजिश कर रही है।

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव पास आते ही आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरीके से एक्टिव हो गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी का वोट काटने की साजिश कर रही है।

आतिशी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में गलत तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। वह अफसरों पर दबाव बनाकर दिल्ली वालों के वोट काटने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार दिल्ली वालों के खिलाफ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है। गलत तरीके से चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर, बड़े पैमाने पर दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है। इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को दिल्ली के 29 एसडीएम-एडीएम का ट्रांसफर किया गया और उसके बाद अधिकारियों को बड़े स्तर पर वोट काटने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब एसडीएम कार्यालयों से एईआरओ- बीएलओ को आदेश दिए जा रहे है। उन्हें एक वोटर लिस्ट दी जा रही है, जिसमें से आम आदमी पार्टी के मतदाताओं के नाम को काटने को कहा गया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मेरी सभी एईआरओ-बीएलओ से अपील है कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेजें, लोकतंत्र की हत्या के इनके षड्यंत्र का पर्दाफाश करें, ताकि इन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story