अपराध: विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल की मांग, संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों और भड़काने वाले नेताओं पर रासुका लगाई जानी चाहिए
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि संभल में कट्टरपंथी मुस्लिम समाज के द्वारा जिस प्रकार पुलिस पर आक्रमण किया गया, पथराव किया गया, गोलियां चलाई गईं, आगजनी की है वह घोर निंदनीय है। राहुल गांधी समेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं, कट्टरपंथी मौलानाओं ने जिस प्रकार से इस अंधी हिंसा का समर्थन किया है, वह चिंताजनक है।
उन्होंने मांग की कि दंगा करने वालों और भड़काने वाले नेताओं को तुरंत गिरफ्तार करके इन पर रासुका लगाई जानी चाहिए। जितना भी नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई भी इन दंगाइयों से करनी चाहिए। इन्हें ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि कोई और व्यक्ति न्यायपालिका के आदेश के क्रियान्वयन के अंदर इस प्रकार से बाधाएं डालने की हिम्मत ना कर सके और देश की संपत्ति के साथ खिलवाड़ ना कर सके। आखिर पुलिस की यह कार्रवाई न्यायपालिका के आदेश पर थी, वह केवल सर्वे करवा रहे थे।
अगर इनमें से किसी को आपत्ति थी, तो क्या वो ऊपरी अदालत में नहीं जा सकते थे? भारत की न्यायपालिका तो याकूब मेमन जैसे आतंकवादी को भी सुबह तीन बजे भी अपना पक्ष रखने के लिए अवसर देती है। क्या इनके पास मौका नहीं था? ऐसा लगता है इन नेताओं और इन कट्टरपंथी मुस्लिम समाज के लोगों को ना देश के संविधान पर भरोसा है, ना देश की न्यायपालिका पर भरोसा है। आखिर वो किस मार्ग पर ले जाना चाहते हैं?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि इस तरह की हिंसा जिसने भी की है, उसकी आग ने उसको खुद जलाया है। अब सीमाएं पार हो रही हैं, वे अपने स्वार्थों के लिए मुस्लिम समाज को भड़काना बंद करें। यह एक ऐसी गली का रास्ता है, जो अंधेरी गली है इसमें आगे का रास्ता नहीं है। यह आत्मघाती मार्ग वो चुन रहे हैं, जो किसी के भी हित में नहीं है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। संभल में बवाल के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2024 5:55 PM IST