राजनीति: ज्यादा मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी, निर्दलीय उम्मीदवार बधाई के हकदार रविंद्र भाटी

ज्यादा मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी, निर्दलीय उम्मीदवार बधाई के हकदार  रविंद्र भाटी
राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को कहा कि ज्यादा मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।

जोधपुर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को कहा कि ज्यादा मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।

जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ज्यादा से ज्यादा मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ निष्पक्ष चुनाव हम सबकी जिम्मेदारी है।

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। लोकतंत्र में इस तरह से किसी के साथ मारपीट करने को जायज नहीं ठहराया जा सकता। इस पूरी घटना के पीछे क्या वजह है, इसपर फिलहाल कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है। चुनाव के दौरान शांति बनाए रखना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, "जब कोई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरता है तो उसे दबाने का हरसंभव प्रयास किया जाता है। जो निर्दलीय उम्मीदवार पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़े हैं, उन्हें मैं बधाई देता हूं।"

जोधपुर में हुए हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था का राज कायम होना चाहिए। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और इससे जुड़े सबूत सामने आने चाहिए ताकि हत्याकांड का खुलासा हो सके। ऐसी घटनाओं से जनता का सरकार से भरोसा उठ जाता है। ऐसे में मेरा मानना है कि पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करना चाहिए।

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। वर्तमान में 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में भाजपा के 114 और कांग्रेस के 65 सदस्य हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2024 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story