राजनीति: आरएसएस ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

आरएसएस ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए समस्त समाज द्वारा इसका निषेध करने की बात कही है।

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए समस्त समाज द्वारा इसका निषेध करने की बात कही है।

जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुदर्शन चक्र भाग 2' के प्रीमियर शो को लेकर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कनाडा की घटना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनील आंबेकर ने कहा, "किसी भी धार्मिक स्थान पर, मंदिरों पर इस तरह के हमले हमेशा ही निषेधकारी हैं और मैं समझता हूं कि समस्त समाज इसका निषेध करेगा।"

इसके साथ ही उन्होंने जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन और इस फिल्म के बारे में बोलते हुए कहा कि वह एक विलक्षण संत थे। उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म उनके संदेशों को प्रभावी रूप से फिल्मांकित करती है। आज के समय में परिवार विखंडन एक बड़ी समस्या और उन्होंने परिवारों को जोड़े रखने के लिए बहुत प्रभावी सूत्र अत्यंत सरल रूप में समाज के सामने रखे हैं। यह फिल्म जीवन जीने की कला सिखाती है।

विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने भी कनाडा में हिंदू मंदिरों पर लगातार किए जा रहे हमले और कनाडा सरकार के रवैये की कड़ी निंदा की। जैन ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि पूज्य संत सुदर्शन लाल जी महाराज आजीवन प्रचार से दूर रहे परंतु, अपने अलौकिक दर्शन, संदेशों, प्रवचनों व तपस्या के कारण भारत के प्रभावी संतों की अग्रणी पंक्ति में विराजमान थे। वे सांझी संस्कृति व सांझी विरासत के प्रतीक थे। इसलिए जैन-अजैन सभी उनके प्रति समान श्रद्धा भाव रखते थे।

उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण पर उनका अत्यंत आग्रह था। परिवारों को जोड़ने के लिए उन्होंने बुजुर्गों का सम्मान व बच्चों को स्नेह का अद्भुत सूत्र दिया। 25 हजार किलोमीटर से अधिक पैदल विहार करते हुए उन्होंने लाखों लोगों को अपने संपर्क के माध्यम से व्यसनों से मुक्ति दिलाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2024 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story