राजनीति: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' में हैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी गिरिराज सिंह

टुकड़े-टुकड़े गैंग में हैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी  गिरिराज सिंह
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य बताया।

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य बताया।

केंद्रीय मंत्री ने आईएएनएस से एक विशेष बातचीत में कहा, "ममता बनर्जी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की सदस्य हैं, जिन्हें बंगाल के लोगों की कोई परवाह नहीं है। बंगाल की बेटियों के साथ खुलेआम दुष्कर्म हुआ है। इसके पीछे ममता बनर्जी और उनके लोग ही सरगना हैं।"

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिया गया है। वहां अब रहना मुश्किल हो गया है। हिंदू वहां रहकर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। राज्य के राज्यपाल भी कह रहे हैं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। इतना बड़ा अपराध हुआ है, इस पर न तो राहुल गांधी और न ही अखिलेश यादव अपना मुंह खोलते हैं।

एससी, एसटी और ओबीसी को अधिकार देने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जमीनी हकीकत से दूर हैं। वह अवधारणा बनाने के लिए राजनीति कर रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और वहां जाति जनगणना हो चुकी है। वह इसकी घोषणा क्यों नहीं करते। जब पूरे देश में जाति जनगणना कराने की बात आएगी तो जरूर होगी। पीएम मोदी खुद इसे कराएंगे। कांग्रेस ने आज तक कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी खुद अपनी जाति नहीं बता सकते। वह कांग्रेस सरकार वाले राज्य में हुई जाति जनगणना को सार्वजनिक नहीं करवा सकते। वह कभी भी पिछड़े और अति पिछड़ा वर्ग को लाभ नहीं दे सकते। उन्हें लाभ सिर्फ पीएम मोदी ही देंगे।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह अच्छी बात है और राहुल गांधी उसी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' से हैं जो कहते थे कि यहां तिरंगा फहराएगा तो झंडा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा। अब हम देख सकते हैं कि जम्मू-कश्मीर के सबसे ऊंचे पुल पर तिरंगा फहरा रहा है।"

उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं तो क्या वह "अनुच्छेद 370" वापस लाएंगे। क्या वह विदेश नीति पर बात करने के लिए फारूक अब्दुल्ला को पाकिस्तान ले जाएंगे, यह पूरा देश पूछना चाहता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2024 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story