राष्ट्रीय: अयोध्या रेप पीड़िता से मिले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, सदन में बोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी को दिया साधुवाद

अयोध्या रेप पीड़िता से मिले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, सदन में बोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी को दिया साधुवाद
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अयोध्या में रेप पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को 51,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। वहीं, सदन में बोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया।

अयोध्या, 4 अगस्त (आईएएनएस)। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अयोध्या में रेप पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को 51,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। वहीं, सदन में बोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया।

उन्होंने मामले को तुरंत संज्ञान में लेने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में पीड़िता व उसके परिवार से मिलकर कुशलक्षेम जाना और हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 51 हजार की सहयोग राशि प्रदान की और भी लोगों से मदद करने का निवेदन करता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, " मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, अधिकारी और पदाधिकारियों का धन्यवाद देना चाहता हूं। वो लोग यहां पर आकर पीड़िता से मिल रहे हैं और न्याय मिल सके इसका पूरा प्रयास कर रहे हैं। किसी भी प्रकार के धर्म की उस पर प्रभाव नहीं पड़े इसका प्रयास किया जा रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत-बहुत साधुवाद है, जिस प्रकार से उन्होंने सदन में बोला। वहीं, दुर्भाग्य है कि अखिलेश यादव का जिस प्रकार से पोस्ट आया कि पहले डीएनए टेस्ट हो। इस पर मैं कहूंगा कि पहले उनका डीएनए टेस्ट हो जाए, फिर बच्ची का डीएनए टेस्ट हो।"

राजू दास ने आगे कहा, "मैं सदैव पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। अयोध्या जैसी पावन धरती पर ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले अपराधी को फांसी की सजा हो, यही सरकार से मांग है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2024 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story