राजनीति: 'बिहार में ये कैसा सुशासन, घर मे सोये लोग सुरक्षित नहीं', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले दीपंकर भट्टाचार्य
दरभंगा, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार देर रात विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच बुधवार को विपक्ष के कई नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा सहित कई नेताओं ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला।
दीपांकर भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौरान से ही बिहार में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। इस तरह की घटना से बिहार के लोग असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी घर में अकेले सोए हुए थे। उस स्थिति में अगर उनकी हत्या कर दी जाती है तो इसका मतलब साफ है कि बिहार में अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ गया है। अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय बिल्कुल खत्म हो गया है।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में लोग सुरक्षित हैं। बिहार में सुशासन की सरकार है। देर रात भी लोग कहीं आ और जा सकते हैं। नीतीश कुमार के इस दावे के बीच इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए थी। सरकार जल्द से जल्द लोगों की सुरक्षा की गारंटी दे।
उन्होंने आगे कहा कि पता चला है कि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन हुआ है। हम उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 9:40 PM IST